
Job Alert: LIC में निकली है 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जाने आवेदन करने की तारीख
नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खबरों के अनुसार LIC में असिस्टेंट के 8000 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट को कई तरह के काम करना होगा। जैसे क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टुमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि। चयन उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: कलयुगी भाई ने सिर्फ 10 रुपये के लिए छोटे भाई को इस तरह दी दर्दनाक मौत…
भर्ती के तहत डिवीजनल ऑफिसों में सेंट्रल…
इस भर्ती के तहत डिवीजनल ऑफिसों में सेंट्रल, ईस्टर्न-सेंट्रल, नॉर्थर्न, नॉर्थर्न-सेंट्रल, साउथर्न, साउथ सेंट्रल, और वेस्टर्न जोन्स शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए होगा। इसके लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन कन्डक्ट किया जाएगा। आवेदन नियमों और आवदेन फीस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए LIC भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।