छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा मामले की निंदा की है। बघेल ने कहा है कि भाजपा छात्रों का दमन कर रही है और अब इस सरकार का जाने का वक्त आ गया है।
बघेल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जो हुआ, उससे साफ है कि भाजपा सरकार लगातार छात्रों का दमन कर रही है।
बघेल ने कहा, ‘भाजपा को याद होना चाहिए कि जब भी उनकी सरकार बनी है, ऐसे ही छात्र आंदोलन के माध्यम से बनी है। चाहे वह 1974 का आंदोलन हो या 1980 का आंदोलन हो।’ उन्होंने कहा, ‘वह (भाजपा) जिन छात्रों के बदौलत सत्ता में आए हैं, आज उन्हीं को कुचलने में लगे हैं। अब इनके जाने का वक्त आ गया है।’