JNU हिंसा : छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 22 छात्र नेताओं पर केस दर्ज
जेएनयू में शुक्रवार और शनिवार को हुए हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रशासन की ओर से शिकायत मिलने के बाद जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 22 अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। दरअसल, ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई है। पुलिस जल्द ही इन छात्रों को पुछताछ के लिए बुलाएगी।
पुलिसकर्मियों ने बताया कि हॉस्टल में मारपीट के दौरान जेएनयू प्रशासन की तरफ से पुलिस को पत्र लिखकर परिसर में हो रही हिंसा और कानून व्यवस्था को काबू करने के लिए आग्रह किया गया। जिसके बाद पुलिस ने परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और सिथ्ति को नियंत्रित करने की कोशिश की। बता दे की 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में तबाही मचाना शुरू कर दिया था, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
जेएनयू में छात्रों का एक दल काफी समय से फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि परिसर के अंदर कुछ छात्र मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे है। जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल उक्त हॉस्टल के पास पहुंची। पुलिस के अनुसार 40-50 अंजान नकाबपोश लोग हाथों में रॉड और डंडे लेकर मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे थे और पुलिस को देखते ही सब मौके से फरार हो गए।