जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारीयों की और से ये जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया की यह घटना जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सुबह 10:10 से 10:45 मिनट के बीच हुई।
उन्होंने बताया की स्थानीय लोगों ने हेलीकाप्टर से एक पायलट को बहार निकला। यह हेलीकाप्टर सेना की एविएशन कोर का है। उत्तरी कमांड के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना से संबंधित विवरणों को एकत्र किया जा रहा है और सेना इस संबंध में बयान जारी करेगी। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक पुलिस दाल दूरदराज के इस इलाके के लिए रवाना हुआ है और वहां पहुंचने में उन्हें कुछ समय लगेगा।
देखें वीडियो :