J & K : आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन, 15 स्थानों पर छापेमारी | Nation One
J & K : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में शनिवार बड़ी कार्रवाई की। एनआईए ने आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत गैरकानूनी संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार एनआईए की टीमों ने श्रीनगर में पांच जगहों, बडगाम में तीन, कुलगाम में दो, अनंतनाग में एक और जम्मू में चार स्थानों पर विभिन्न संदिग्ध परिसरों पर छापेमारी की।
J & K : आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित लाखों की नकद जब्त
जारी बयान में बताया गया है कि गहन तलाशी के दौरान जेईआई और उससे संबंधित ट्रस्टों की गतिविधियों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए, जिससे 20 लाख रुपये से ज्यादा नकद भी बरामद किए गए।
पांच फरवरी, 2021 को दर्ज मामले में एनआईए की जांच से पता चला कि जमात-ए-इस्लामी और उसके सदस्यों ने फरवरी 2019 में यूए (पी) अधिनियम के अंतर्गत संगठन पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखा हुआ है।
J & K : एनआईए ने जांच जारी
एनआईए की जांच के मुताबिक, उनके द्वारा धन मुख्य रूप से जकात, मौदा और बैत-उल-मल के रूप में एकत्रित किया गया, जो कथित रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी चैरिटी और अन्य कल्याणकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गया, लेकिन इसके बजाय उनका उपयोग हिंसक एवं अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिया किया गया।
Also Read : J&K : कुलगाम में 2024 की पहली मुठभेड़ शुरू, भारतीय सेना ने घेरे आतंकी | Nation One