J&K : सेना ने लश्कर के आतंकी को किया ढेर, कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम | Nation One
J&K : जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में चली मुठभेड़ समाप्त हो गई है। अरिहाल गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब 24 घंटे तक मुठभेड़ चली।
इसमें शोपियां का रहने वाला आतंकी कैफियत आयूब को मार गिराया गया। इसने 4 अक्टूबर को ही आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के छदम संगठन टेरोरिस्ट रेजिस्टेंस फोर्स ज्वाइन किया था।
J&K : सुरक्षाबलों ने उसे 72 हूरों के पास भेज दिया
इस आतंकी के मारे जाने के बाद एक बात तो बहुत साफ हो गई है कि अब कश्मीर की घाटी में आतंकियों की उम्र ज्यादा नहीं है। आतंकी कैफियत आयूब आतंकी संगठन में अभी तक दो महीने भी पूरा नहीं कर पाया। इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उसे 72 हूरों के पास भेज दिया।
पुलवामा की इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल 44 ने एक पिस्टल, दो ग्रेनेड, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किया है।
30 नवंबर को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च आपरेशन चलाया गया था। सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ता देख आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी।दोनों तरफ से गोलीबारी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
Also Read : J&K : बड़े धमाके की साजिश नाकाम, टिफिन में बंद मिला 2 किलो IED, बढ़ाई गई सुरक्षा | Nation One