Jio Fiber: यूजर्स को TV चैनल देखने के लिए केबल ऑपरेटर से करना होगा संपर्क…
नई दिल्ली: Jio के JioFiber के प्लान्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। यह कहना गलत नहीं होगा की कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई विकल्प उपलब्ध करवाए हैं। इसमें मासिक और वार्षिक दोनों तरह के प्लान मौजदू हैं। इन प्लान्स में Jio 100Mbps की स्टैंडर्ड स्पीड दे रहा है। इसी के साथ JioFiber Welcome Offer में ग्राहकों काफी कुछ फ्री में भी मिल रहा है।
जियो सेट-टॉप बॉक्स को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने यूजर्स के लिए एक शर्त रख दी हैं। यहां हम आपको उसी शर्त के बारे में बता रहे हैं, जो जियो गीगाफाइबर और उसके साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स को लेने से पहले जान लेना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Video: जानिए कौन है वो जिससे मिलने के लिए दौड़ पड़ी जया बच्चन…
कंपनी जियो फाइबर कनेक्शन के लिए यूजर्स से 2500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट ले रही है। इसमें 1500 रुपये रिफंडेबल है, जबकि 1000 रुपये नॉन-रिफंडेबल है जो कंपनी इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर ले रही है। इसी अमाउंट में कंपनी जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के साथ सभी यूजर को एक सेट-टॉप बॉक्स भी दे रही है।
5 सितंबर को जियो फाइबर के कमर्शल लॉन्च के बाद बताया गया कि यूजर्स को सैटेलाइट टीवी चैनल देखने के लिए अपने शहर या इलाके के लोकल केबल ऑपरेटर से एक अलग कनेक्शन भी लेना होगा। इसका सीधा मतलब यही हुआ कि जियो सेट-टॉप बॉक्स पर आप अपनी पसंद का टीवी चैनल तब ही देख पाएंगे जब आपके पास लोकल केबल कनेक्शन मौजूद होगा। बिना इस कनेक्शन के यह सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स के ज्यादा काम नहीं आने वाला। हालांकि, आपको बता दें कि जियो अपने सेट-टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा चैनल ऑफर करने की कोशिश में लगा है। इसके लिए कंपनी ने देशभर के लोकल केबल ऑपरेटर को अपने साथ जुड़ने का प्रताव भी दिया है।