नई दिल्ली
रिलायंस जियो ने मोबाइल बाजार में एक बार फिर धमाका कर दिया है। जियो कंपनी ने 4जी वोल्ट फीचर फोन लांच कर दिया है। इस फीचर फोन की कीमत 500 रुपये है। इसमें वॉयस क़ॉल हमेशा के लिए फ्री होगी। कंपनी का मानना है कि अगले 12 महीने में देश के 99 फीसदी लोगों को जियो कवर कर लेगा। नये फोन में ऐसी कई खासियत हैं जो दूसरे बेसिक फोन में हीं मिलती हैं। इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। फोन को 1500 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ खरीदा जा सकता है।
बिना टचस्क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट होगा। रिलायंस का यह फीचर फोन जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। इसमें इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्मों को देखने की सुविधा भी मिलेगी। इस हैंडसेट में सब्सिडी भी दी जाएगी और कस्टम ओएस (केएआईओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा होगी। 4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है। इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले होगा। 22 भाषाएं भी होंगी। जियो फोन में बोलकर गाने भी आप सर्च कर सकते हैं। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। रिलायंस के इस फीचर फोन में डुअल नैनो सिम (नैनो + स्टैंडर्ड सिम) का स्लॉट होगा। 2 मैगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। फोन में वायस कमांड इंटरनेट चलाने की सुविधा मिलेगी। इस फोन मे जियो के सभी एप होंगे व इससे आप पेमेंट भी कर सकेंगे।
Discover the secrets to achieving optimal wellness with our expert guidance. From mindful movement and natural skincare to gut health supplements and digital detox retreats, our comprehensive resource covers it all. Learn how to prioritize your mental health, boost your energy, and nourish your body with our actionable tips and expert advice. Whether you’re looking to improve your sleep hygiene, optimize your fitness routine, or simply find a sense of calm, we’ve got you covered. Explore our curated content and start your journey towards a balanced, holistic lifestyle today!
Sleep Better