Jiah Khan Death : मां को उम्मीद, जिया को भी मिलेगा इंसाफ | Nation One
मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने के बाद अब जिया खान की मां भी अपनी बेटी को इंसाफ दिलवाना चाहती हैं। वे चाहती हैं कि इस केस की भी फिर जांच हो। वे लगातार एक्टर सूरज पंचोली पर आरोप लगा रही हैं। अब एक बार फिर राबिया खान के निशाने पर सूरज पंचोली हैं।
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट वायरल, सुशांत का घर छोड़ने के बाद कही ये बात
कुछ समय पहले सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया ने सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लिखा था कि सत्य की जीत होती है। उनकी इसी पोस्ट पर निशाने साधते हुए जिया की मां ने कहा है कि हर दोषी यही कहता है। इसका उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। जिया केस में तो तब सच्चाई सामने नहीं आई जब सीबीआई ने सूरज से पूछताछ की लेकिन, वहीं सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया था कि वो झूठ बोल रहा था और कई तथ्य छुपा रहा था।
Sushant Singh Rajput Case : क्यों पड़ी CBI जांच की जरूरत ?
आपको बता दें, यह मामला दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगने के कारण आगे नहीं बढ़ पाया है। जिया केस में अभी तक सीबीआई ने किसी को भी दोषी करार नहीं दिया है। ऐसे में ये पहेली अभी भी अनसुलझी ही मानी जाती है। लेकिन, जब से सुशांत केस में न्याय के लिए सीबीआई जांच को हरी झंडी मिली है, जिया की मां को उम्मीद है कि उनकी बेटी के साथ भी इंसाफ होगा। उनकी बेटी के दोषियों को भी सजा होगी।