Jersey: छायी इश्क की बहार खत्म हुआ शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘जर्सी’ का इंतजार | Nation One

jersey

Jersey: वैसे तो शाहिद कपूर एक दिग्गज स्टार एक्टर है जिन्होंने पहले भी अपने जबरदस्त अभिनय से फैंन्स का दिल लुभाया है फिर चाहे बात उन्की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की कर ली जाए या फिर ‘उड़ता पंजाब’ की ।

अपने फैंन्स को अपने से जोड़े रखने का उन में गजब का चाम है। अब अगर बात करें उन्की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ की तो बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का इंतेजार अब खत्म हो चुका है, और वह 22 अप्रैल को आपके नजदीकी सिनेनाघरों के पर्दे पर उतरने को तैयार है।

साथ ही आपको बता दें की शाहिद कपूर ने इस फिल्म में बहतरीन प्रर्दशन करते हुए एक लूजर इंसान में हीरोइज्म तलाशा है। 

एक झलक Jersey की कहानी की ओर

बात करे इस फिल्म की कहानी की तो गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पिता और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया जाएगा । साथ ही साथ लव, रोमांस और जुनून से भी भरपूर पाई जाऐगी यह फिल्म।

आपको बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में नजर आऐगें ।

सिनेमाघरों में अब जल्द ही बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर का जलवा छाने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित फिल्म जर्सी रिलीज होने वाली है।

कोरोनावायरस की वजह से कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया था, लेकिन लंबे समय से इंतजार करने के बाद आखिरकार अब कुछ ही समय में सिनेमाघरों में देखी जाएगी।

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रिकेटर पर आधारित है जो अपने बेटे के सपनों के लिए खुद क्रिकेट के मैदान में उतरता दिखाई देगा।

अगर आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि आपको बेहद मजा आने वाला है और आप इस फिल्म को काफी एन्जॉय करेंगें ।

फिल्म में क्रिकेट के लिए अनोखा Passion  

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 2019 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर को अर्जुन तलवार और मृणाल ठाकुर को अर्जुन तलवार की पत्नी विद्या तलवार के किरदार में देखा जाएगा।

शाहिद कपूर इस फिल्म में एक ऐसे क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे जो एक समय पर धुरंधर क्रिकेटर हुआ करता था। लेकिन अपने बेटे की वजह से उसे एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतरना पड़ा।

इसे भी पढ़े – Loans MCLR Hike: बैंक लोन का भार आम जनता पर मार ! SBI, Axis Bank के बाद इस बैंक से लोन लेना महंगा | Nation One

इस फिल्म की कहानी उस क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि कैसे अर्जुन तलवार को अपनी राह में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और अंत में कैसे उसकी जीत होती है।