जीप हादसे में डीबीएस छात्रसंघ महासचिव भी लापता

देहरादून।


डीबीएस (पीजी) कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव प्रवेश परमार समेत गंगा में समाई 12 यात्रियों से भरी बोलेरो की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बीती शाम उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर गंगा में समाए वाहन अथवा किसी भी यात्री का सोमवार दोपहर तक कोई पता नहीं चल पाया। माना जा रहा है कि वाहन और उसमें सवार लोग गंगा में बहकर काफी आगे चले गए हैं। खोज अभियान में एनडीआरएफ और सेना को भी लगा दिया गया है।
रविवार को गंगा दशहरा पर देव डोली के साथ यमुनोत्री से गंगोत्री जा रहे भटवाड़ी ब्लॉक के अठाली गांव के ग्रामीणों की बोलेरो गंगोत्री हाइवे पर सुनगर और गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरी। इसमें चालक और दो बच्चों सहित 12 लोग सवार बताए गए हैं। इनमें डीबीएस कॉलेज छात्रसंघ महासचिव भी शामिल है। हादसे की सूचना पीछे अन्य वाहनों से आ रहे ग्रामीणों ने पुलिस को को दी और खुद भी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन न तो वाहन कहीं दिखाई दिया और न ही कोई यात्री। कुछ देर बाद पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। नदी के तेज बहाव को देखते हुए देर रात सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया।
सोमवार तड़के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पुन: सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। देहरादून से जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। क्रेनों को भी मौके पर भेजा गया है।

उत्तरकाशी प्रशासन की ओर से वाहन सवार लापता लोगों की जो सूची जारी की गई है उसके अनुसार, इनमें सात लोग एक ही परिवार के हैं। वाहन सवार लोगों के नाम देव सिंह राणा (60) पुत्र इंदर सिंह, सुनील राणा (22) पुत्र श्याम सिंह, प्रवेश परमार (22) पुत्र शिवपाल, जितेंद्र सिंह राणा (24) पुत्र गोविंद सिंह, अनुराग राणा (19) पुत्र गोविंद सिंह राणा, पुष्पा राणा (22) पुत्री जितेंद्र सिंह, कविता (28) पत्नी विजेंद्र सिंह, शैला राणा (36) पत्नी राजेंद्र सिंह, बिंद्रा देवी (56)पत्नी देवेंद्र सिंह राणा, अनामिका (07) पुत्री विजेंद्र, मनीषा (13) पुत्री राजेंद्र (सभी निवासी अठाली) और मातली निवासी चालक गिरीश नौटियाल (28) बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *