Jawan Teaser: किंग खान का नया लुक देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, 2023 में बादशाह का होगा धमाका | Nation One
Jawan Teaser: आजकल बॉलीवुड की एक से बढकर एक मूवी रिलीज हो रही है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की कई फ्लॉप मूवीज के बाद एक बार फिर तीन बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
दरअसल यह किंग खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।
Jawan Teaser: ‘जवान’ का टीजर हुआ रिलीज
जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर की दो एक्शन एंटरटेनर 2023 में रिलीज होगी। वहीं शाहरुख की पठान और डंकी के बाद एक और फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है।
साउथ के फिल्ममेकर एटली के डायरेक्शन और किंग की वाइफ गौरी खान की ओर से प्रड्यूस की गई फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज हो गया है।
इसे भी पढे़ – Sidhu Moose Wala Death: आज अमित शाह से होगी सिद्धू मूसेवाला के परिवार की मुलाकात, CBI जांच की करेंगे मांग | Nation One
यह किंग खान फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। फिल्म के टीजर ने फैंस के होश उड़ा दिए। टीजर में किंग खान का स्वैग देखकर सभी दंग रह गए।
ऐसा जलवा और स्टाइल आज तक किंग खान का देखने को नही मिला है। जिस वजह से एक्टर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
फैंस ने शाहरूख के इस लुक पर दिए ऐसे रिएक्शन
वहीं टीजर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। किंग खान का यह लुक, स्टाइल, गेटअप सब कुछ फैंस को इतना गजब लग रहा है कि उन्होनें तारीफो के पुल बांध दिए है।
इसे भी पढ़े – Tejasswi Prakash: अब Bollywood में कदम रखेंगी Tejasswi Prakash, इस फिल्म के लिए दिया Audition | Nation One
हाल ही में यह टीजर शाहरुख ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि एक्शन पैक्ड 2023, जवान आपके लिए ला रहे हैं। एक धमाकेदार एंटरटेनमेंट 2 जून 2023 को। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म आपके बीच आएगी।