Janmashtami : उत्तराखंड समेत देशभर में जन्माष्टमी की धूम, कोरोना को लेकर मंदिरों में भक्तों की ‘नो एंट्री’ | Nation One
देहरादून समेत पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को धूमधाम से मना रहे है। कोरोना महामारी को लेकर मंदिरों में सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है।
वहीं दिल्ली के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर खड़े होकर ही दर्शन किए।
जबकि भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। एक श्रद्धालु ने बताया कि कोविड के कारण अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। अब मैं यहां से वापस घर जा रहा हूं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया कि आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और उनके जन्म का जश्न मनाने के लिए ही देशभर में जन्माष्टमी मनाई जाती है।
उधर, उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा लोगों से कोविड से बचाव के नियमों का पालन करने को कहा गया है।