पकरिया – तीन दिवसीय गिरोधपुरी धाम सतनाम गुरु दर्शन मेला के समापन के दिन मेला जाने वाले आने वाले श्रद्धालुओं को डॉ अंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमति शांति भारते नगर पालिका अध्यक्ष अकलतरा , सुरेश मिर्चनय पार्षद ,राजेस्वर पाटले , परमेस्वर पाटले, संतोष बंजारे , के द्वारा संत शिरोमणि गुरु घासीदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रीफल तोड़कर प्रसाद वितरण शुरू किया गया। वही इस आयोजन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशांत सिंह भी पहुंचे जहां उनके दौरा बाबा गुरु घासीदास के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया ।
इस बीच संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने ओम मंगलम भवन तरौद के पास टेंट लगाकर जलपान सहित प्रसाद वितरण की ब्यवस्था की थी। यहाँ से गुजरने वाले दर्शनार्थियों और राहगीरों को चाय पानी खीर पूरी भी वितरण किया गया वहीं इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुजन व लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस आयोजन में वेंकट रमन पाटले , विकास भारद्वाज ,कुलदीप पाटले , संटू गुरुदयाल पाटले सरपंच तरौद , कमलेश पाटले सरपंच मुरलीडीह, उमाकांत भारते, आशीष बंजारे, भैरव प्रसाद रात्रे, राकेश टंडन, छोटू सोनवानी, सुरेंदर लहरे, संतोष खूँटे, राजकिशोर धिरही, विक्रम बंजारे, सूरज भारती, बसन्त सुमन, के आर टांडे, व्ही आर पाटले , गोपेश पाटले, कीरित धिरही, के आर नोरगे, पराग जांगड़े, दीपक आदिले, , श्री मति नम्रता बंजारे, श्री मति गुलशन धिरही रेशम पाटले, शनि सूर्यवंशी सहित डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा के सदस्यगण उपस्थित थे।
जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट