जांजगीर चांपा: मंडवा प्लांट में कार्यरत एक मजदूर की छत से गिरने से मौत
जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़): जांजगीर चांपा में मंडवा प्लांट में कार्यरत एक मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई, कर्मचारी बीजीआर कम्पनी में कार्यरत था। मजदूर की मौत का कारण सेफ्टी बेल्ट की से हुई चूक बताये जा रहे हैं।
इस घटना के बाद बीजीआर कम्पनी की घोर लापरवाही सामने आ रही है। मृतक का नाम अब्दुल सत्तार बताया जा रहा है जो बिहार के निवासी बताये जा रहे हैं। यह पूरा मामला नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम मड़वा का है।
जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से दीपक यादव की रिपोर्ट