जम्मू: नौगाम सेक्टर पर पाकिस्तान ने एक घंटे तक दागे गोले, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
एक तरफ जहाँ भारत और चीन का सीमा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं शुक्रवार सुबह 10 बजे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर एक घंटे तक गोलाबारी की। उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया।
एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक गोलाबारी जारी रही। भारतीय सेना के जवानों ने भी गोलाबारी का मुहतोड़ जवाब दिया। वहीं इससे पहले भी बुधवार को पाकिस्तान ने उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की थी। दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान ने वीरवार रात साढे़ नौ बजे से लेकर शुक्रवार सुबह चार बजे तक गोलाबारी की। इसके बाद पाकिस्तान के 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक, करोल पंगा पोस्ट से बीएसएफ की करोल कृष्णा व चांदवां पोस्ट को निशाना बनाकर गोले भी बरसाए।