Jammu Kashmir : पूरन भट्ट की हत्या से कश्मीरी पंडितों में खौफ, सरकार से लगाई मदद की गुहार | Nation One

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर से कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या कर दी गई। और इस हत्या के बाद से घाटी में रहने वाले अलपसंख्यक समुदाय में डर पसर गया है। अब लोगों को खौफ है कि आतंकियों का अगला निशाना वह भी हो सकते हैं।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को शोपियां में आतंकवादियों ने पूरन भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी थी और इस घटना के बाद से कश्मीरी पंडितों के बीच चिंता का माहौल है।

Jammu Kashmir : शिव मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित

खबर है कि इस समुदाय के श्रीनगर में रहने वाले लोगों ने आज पूरन भट्ट को इंद्रा नगर के शिव मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस शोक सभा में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

कश्मीरी पंडितों ने पूरन भट्ट को श्रद्धांजलि देने के बाद डिविजनल कमिश्नर और उसके बाद डीसी श्रीनगर से मुलाकात की और इसी के साथ उन्होंने उन्हें अपनी समस्यायों के बारे में बताया।

कश्मीरी पंडितों ने कहा कि, “अगर प्रशासन ऑनलाइन काम करने की सुविधा प्रदान करे, तो वह कहीं से भी काम कर सकते हैं। इससे काम भी होता रहेगा और लोगों की जान भी बचाई जा सकेगी।”

Jammu Kashmir : जम्मू में व्यवस्था

वहीं पूरन भट्ट के एक रिश्तेदार ने बताया कि पूरन भट्ट का परिवार शोपियां में रहता था, लेकिन महामारी की शुरूआत होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी तथा पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे और सातवीं कक्षा में पढ़ रही बेटी के रहने के लिए जम्मू में व्यवस्था कर दी थी।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण भट्ट अक्सर शोपियां स्थित अपने भाई के सेब के बाग की देखभाल करने जाया करते थे, लेकिन उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई।

Jammu Kashmir : हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ने ली

दरअसल डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया था कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘कश्मीर फ्रीडम फाइटर’ ने ली है।

वहीं कश्मीरी पंडितों पर बढ़ते आतंकी हमले को लेकर कई नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस समुदाय को सुरक्षा देने में विफल रही है।

Also Read : Jammu Kashmir : कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या | Nation One