Jammu Kashmir : कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी | Nation One
Jammu Kashmir : कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों और सेना के साथ ही पुलिस के संयुक्त दलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को विशेष इनपुट मिले थे।
इसके बाद सुरक्षाबल व पुलिस के द्वारा मोर्चा संभाला गया और आंतकियों को चारो तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई है।
Jammu Kashmir : इससे पहले भी हुई मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों व पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान में अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।
इस ऑपरेशन में बीते मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।
इसके बाद सुरक्षा बलों की तरफ से बयान साझा कर कहा गया था कि इन दोनों की पहचान की जा रही है और इनके संगठन की भी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
साथ ही, यह भी कहा कि इनके पाकिस्तान के साथ लिंक क्या लिंक थे और भारत में आने का इनका क्या मकसद था, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
Jammu Kashmir : वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि
इस महीने की शुरुआत में यानि कि 2 जून को भी जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया था।
एक रक्षा अधिकारी की तरफ से कहा गया था कि राजौरी के पास दसल गुजरान के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और सेना ने उनकी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
इसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया और उसके पास से तलाशी के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।
Also Read : Jammu Kashmir : पाक की नापाक हरकत, LOC से घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग | Nation One