जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 आतंकियों को किया ठेर
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि त्राल इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुी मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। जिसके बाद आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। सेना ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें: New Year मनाने जा रहे थे औली, रास्ते में हो गया दर्दनाक हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से घायल
खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके ने सर्च आपरेशन चलाया जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों का संबंध जाकिर मूसा के गुट अंसार उल गजवा उल हिंद से बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटे शीतलहर की चपेट में रहेगा समूचा उत्तराखंड, बढ़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड..
मारे गए आतंकियों में 2 की पहचान रासिक और सोलिहा के रूप में हुई है। सोलिहा को जकिर मूसा का खास बताया जा रहा है। इस अभियान में 42 राष्ट्रीय रायफल्स औप 180 सीआरपीएफ की टीम लगी हुई थी। मुठभेड़ अब खत्म हो चुका है।