Jammu Kashmir : शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर | Nation One

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे गए हैं।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीती रात यह मुठभेड़ शोपियां जिले के कांजीलुर इलाके में हुई। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है।

कश्मीर जोन पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। शोपियां का रहने वाला लोन कुलगाम जिले में 2 जून को एक बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या में शामिल था।

Jammu Kashmir : 2 जून को बैक मैनेजर की हत्या की थी

बता दें कि दो जून को दक्षिण कश्मीर जिले की अरेह मोहनपोरा शाखा में एलाकी देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार बेनीवाल की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बेनीवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाला था। एक सुरक्षा कैमरे के फुटेज में एक आतंकवादी बैंक में प्रवेश करता है और बैंक प्रबंधक पर फायरिंग करके फरार हो जाता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की बीते मंगलवार की रात को श्रीनगर के बेमिना इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो लश्कर के आतंकियों और एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया था।

बताया गया था कि ये आतंकी 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। हालांकि, इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जावन घायल हो गया था।

Also Read : Uttarakhand Budget: धामी सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, जानिए इस बार किन बिंदू पर होगा फोकस | Nation One