
जम्मू-कश्मीरः आतंकी का बेटा बना केएएस अफसर, सेना ने किया सम्मानित | Nation One
जम्मू के डोडा जिले के दूरदराज इलाके गुंदना से अनोखा दृश्य सामने आया है। आतंकी के मारे जाने के बाद बेटे गाजी अब्दुल्ला की परवरिश श्रीनगर के अनाथालय में हुई। तमाम चुनौतियों का सामना कर इस बेटे ने मेहनत से अपनी तकदीर लिख डाली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद जम्मू-कश्मीर की सबसे प्रतिष्ठित केएएस परीक्षा पास की। भटपुरा गांव में इस होनहार के सम्मान में सेना ने विशेष समारोह आयोजित किया। 10 राष्ट्रीय राइफल्स के कार्यक्रम में गाजी अब्दुल्ला ने स्कूल विद्यार्थियों को अपने संघर्ष की कहानी सुनाकर कामयाबी का मंत्र दिया।
बता दें कि, समारोह के दौरान जब विद्यार्थियों ने गाजी अब्दुल्ला से उनकी कामयाबी का मंत्र पूछा तो उन्होंने कहा कि मेहनत और तालीम मिल जाएं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। मंजिल तक पहुंचने के लिए हालात से ज्यादा पक्के इरादों की जरूरत पड़ती है। उन्होंने साथ ही साथ कहा कि वर्तमान में शिक्षा तक पहुंचना बेहद आसान हो गया है। किसी भी इलाके से युवा मेहनत और लगन से अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं।
गाजी ने कहा कि, मुश्किलें तो बहुत आईं पर मैंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि, एक गरीब बच्चे से प्रशासनिक अफसर बनने के सफर में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन मैंने हार नही मानी।