Jahangirpuri Violence : फिर भड़की आग, पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर हुआ पथराव | Nation One
Jahangirpuri Violence : दिल्ली के जहांगीर पुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस बीच क्षेत्र में भड़की हिंसा की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव की खबर है।
Jahangirpuri Violence : क्राइम ब्रांच की टीम पर भी फेंके पत्थर
खबर है कि क्राइम ब्रांच की टीम कुछ आरोपियों को हिरासत में लेने गई थी, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम पर भी एक शख्स ने पत्थर फेंक दिया। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने सोमवार को वीडियो के आधार पर 8 लोगों को हिरासत में लिया है। वीडियो में पहचान कर इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Jahangirpuri Violence : हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं
इलाके में रविवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही और दंगा रोधी पुलिस सड़कों पर गश्त करती नजर आई और अधिकतर लोग घरों के अंदर ही रहे। सोमवार को भी हालात वैसे ही बने हुए हैं, लेकिन जांच करने पहुंची पुलिस पर पत्थर फेंके जाने की घटना ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Loudspeaker Controversy : महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगेंगे लाउडस्पीकर | Nation One