श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि गुरूवार को सोपोर में सुरक्षबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वही मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। जिसके चलते पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सर्च अॉपरेशन अभी तक जारी है।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, एक की मौत,तीन घायल..
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर के ब्राथ कलां क्षेत्र में बुधवार शाम सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया। सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने शाम को संयुक्त साझा अभियान चलाया। इस बीच इलाके के निकलने वाले रास्तों को सील कर दिया गया और तमाम घरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।