J&K : लश्कर का आतंकी ढेर, आतंकियों के मंसूबे नाकाम
जम्मू : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आतंकी ढेर हो गए है । जबकि, एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने अनंतनाग जिले के अचबाल स्थित पुलिस पिकेट पर शुक्रवार की देर रात हमला किया। हालांकि, सुरक्षाबलों ने हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया और उससे हथियार भी बरामद किए गए हैं। बता दें मंगलवार को ही सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला था। इस हमले में दो जवान घायल हुए थे। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
ज़रूर पढ़ें : सावधान : अगले 48 घंटे उत्तराखंड में भारी , जारी हुआ अलर्ट
घाटी में बीते कुछ दिनों से आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और अब वह सीधा सुरक्षाबलों और उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। सोमवार सुबह घाटी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलवामा और शोपियां जिले के कुल 20 गांवों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबल यहां पर आतंकियों की तलाश में कोना-कोना छान रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी फयाज़ अहमद की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पुलवामा में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी। बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन सर्विस को भी बंद किया गया था।