J&K: कुलगाम मेें आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, डीएसपी शहीद
कश्मीर: दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां सुरक्षाबलो ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलो ने दो आतंकियों को मार गिराया। वही इसी के साथ इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी के शहीद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सेना और पुलिस के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं मुठभेड़ अभी जारी है।
यह भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल का दुर्ग जिला दौरा, छग युवा प्रगतिशील किसान संघ का सम्मेलन में हुए शामिल
जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को कुलगाम के गांव तुरीगाम में आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उस मकान की घेराबंदी की, जिसमें आतंकियों के होने के इनपुट मिले। बताया जा रहा है कि अब तक दो आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं मुठभेड़ अभी जारी है।