j&k: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

j&k: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। वही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। इसी के साथ अभी कई और आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें लश्कर का कमांडर सज्जाद भी है। यह उत्तरी कश्मीर में लश्कर की गतिविधियों को संचालित करता रहा है।

यह भी पढ़ें: केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हरिद्वार दौरे पर, कई योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सोपोर के वारपोरा इलाके में सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की टीम ने दोपहर ढाई बजे घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू किया। इसमें जिस मकान में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना थी उसे सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर लिया। मकान के सामने पहुंचकर सुरक्षा बलों ने वार्निंग शॉट किए तो दूसरी ओर से भी फायरिंग शुरू हो गई। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल रुक रुककर फायरिंग हो रही है। बताते हैं कि घेरा सख्त रखा गया है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न निकलें।