पुलवामा: अभी हाल ही में 14 फरवरी को किए गए पुलवामा हमले के बाद आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते सीमापार से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग और गोलाबारी की जा रही है। जिसके बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। बता दें कि शुक्रवार देर रात सीमापार से की गई फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। वही इसमें एक 9 महीने की एक बच्ची भी शामिल है, जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इलाके के कई घरों में गोले आकर गिरे हैं जिससे कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में, 5 की मौके पर दर्दनाक मौत, कई घायल
जानकारी से पता चला है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पहले भारी गोलीबारी की फिर मोर्टार से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया गया। भारतीय सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों के मुताबिक, फायरिंग में मरने वालों की पहचान रूबाना कौसर (24), उनका बेटे फजान (5) और 9 महीने की बेटी शबनम के रूप में हुई है, जबकि रूबाना के पति मोहम्मद यूनिस और एक अन्य शख्स घायल हो गए हैं।