j&k: गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम फारूक का बडा बयान, कहा-मर जाएंगे, पर भाजपा के साथ सरकार नहीं बनाएंगे
जम्मू-कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा कि वह मर जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ कभी भी सरकार नहीं बनाएंगे। वही इसी के साथ उन्होने पीडीपी को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होने कहा कि कश्मीर में भाजपा का मंत्र फूकने वाले पीडीपी है। पीडीपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने भाजपा को यहां लाकर बड़ी गलती है।
वही इसी के साथ उन्होने पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद को इसके लिए कई बार आगाह किया भी था कि यह गलत हो रहा है। पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव जल्द होने चाहिए। रियासत की जनता के समक्ष काफी परेशानियां हैं, जिसका समाधान एक चुनी सरकार कर सकती है। इस दौरान उन्होने आगे कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी कराए। जब यहां पंचायत चुनाव कराया तो विधानसभा चुनाव करने में क्या हर्ज है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर बोलते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इमरान खान को जानते हैं। अगर इमरान ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है तो अच्छी बात है।