j&k: शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन आंतकी घेरे
शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
यह भी पढ़ें: इस दिन से कर पाएंगे सैलानी फूलों की घाटी का दीदार, अब जाने से पहले तय होगी पर्यटकों की संख्या
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के यारवां के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना की संयुक्त टीम के बीच यह मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी घिर गए हैं। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है। एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि इसमें किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। हमले के तत्काल बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया।