जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वही एक आतंकी मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी से पता चला है कि बुधवार की सुबह बड़गाम इलाके में सेना को आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विस बजट सत्र का आज तीसरा दिन, पूर्व सीएम हरीश रावत देंगे धरना
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। सूत्रों की माने तो इस वक्त तीन आतंकी घिरे हुए हैं।कश्मीर में बड़गाम के गोपालपोरा-चडोरा इलाके में बुधवार तड़के आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर 50 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली।