J&K:  कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, 5 आतंकी हुए ढे़र

J&K:  कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, 5 आतंकी हुए ढे़र

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के केल्लम देवसर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल परमेश्वरी महोत्सव में हुए शामिल, पूजा-अर्चना कर महोत्सव का किया शुभारंभ

रविवार सुबह करीब सात बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया। संदेह के आधार पर जवान जब वे केल्लम देवसर गांव की तरफ बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोपहर करीब 1 बजे तक चली जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया गया।