इवांका ने शेयर किए अपनी ताजमहल के साथ ली गई फोटो पर बने मेम्स !!

इवांका की ताजमहल के साथ ली गई फोटो के साथ कई तरह के मेम्स सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं। इसे आप भारतीय लोगों की रचनात्मकता में हासिल महारथ भी कह सकते हैं। आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने अपने ट्वीटर अकाउंट से उनकी ताजमहल के साथ ली गई फोटो के साथ हुई कई सारी एडिटेड फोटो शेयर की हैं।

इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं भारतीय लोगों से मिले प्रेम का सम्मान करती हूं। मैंने कई सारे नए मित्र बनाए हैं।” इन फोटो में वे बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी, पंजाबी गायक दिलजीत दोशान्ज के साथ दिख रही हैं।