हैदराबाद में इसरो वैज्ञानिक एसआर सुरेश कुमार की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

हैदराबाद

हैदराबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ISRO) के वैज्ञानिक एस आर सुरेश कुमार अपने निवास स्थान पर मृत पाए गए है। कुमार इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) में वैज्ञानिक में काम कर रहे थे।

इसरो वैज्ञानिक के सिर में भारी चोट…

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए ओस्मानिया हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इसरो वैज्ञानिक के सिर में भारी चोट की गई है, जिससे उनकी मौत हो गई।

पत्नी चेन्नई में बैंक कर्मचारी…

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कार्यालय नहीं पहुंचने पर सुरेश कुमार के साथियों ने उनके मोबाइल पर फोन किया। वहां से कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने उनकी पत्नी इंदिरा को सूचना दी। बता दें उनकी पत्नी चेन्नई में बैंक कर्मचारी हैं जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ इंदिरा हैदराबाद पहुंचीं और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे अपार्टमेंट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फोन पर बात कर रहा था युवक…फिर अचानक इस तरह 2 सेकंड में हुई मौत…