उत्तरकाशी से देहरादून आ रही विश्वनाथ सेवा बस के ब्रेक हुए फेल…

मसूरी: आज देवभूमि में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, उत्तरकाशी से देहरादून आ रही विश्वनाथ सेवा बस लक्ष्मणपुरी मसूरी बाईपास मार्ग पर ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।

बस ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दी दिया। इससे बस खाई में गिरने से बच गई। वहीं यात्रियों को मामूली सी  चोटे आई है। दूसरी तरफ लोगों ने बस ड्राइवर की सूझ-बूझ की तारीफ करते हुए उसकी सराहना की है।