
ISHANT BIRTHDAY SPECIAL: सचिन बोले, नारियल निकालते-निकालते लंबू बन गया!
टीम इंडिया के जाबाज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 30 साल के हो गए। छह फिट चार इंच के इस तेज गेंदबाज का जन्म दिल्ली में हुआ था। मौजूदा दौर में ईशांत की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस तेज गेंदबाज को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सचिन ने मजाकिया लहजे में ईशांत के बर्थडे को आज मनाए जा रहे ‘वर्ल्ड कोकोनट डे’ से जोड़ा है।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1036129532112236545
सचिन ने ट्वीट कर लिखा है- ‘पेड़ से नारियल निकालते-निकालते लंबू बन गया! कितना फिट बैठता है, वर्ल्ड कोकोनट डे के दिन आपका जन्मदिन मनाया जा रहा है…आपका दिन अच्छा रहे.’ साथ ही उन्होंने ईशांत के साथ बल्लेबाजी वाली अपनी तस्वीर भी शेयर की है।