भतौड़ा-शोभाकुंड मोटर मार्ग के मलबे से पोथिंग गांव की सिंचाई नहर और पाइप लाइन टूट गई है। जिससे ग्रामीणों को पीने और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने एसडीएम से जल्द नहर और पेयजल योजना की मरम्मत कराने की गुहार लगाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। एसडीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रोड निर्माण से गिर रहे मलबे और पत्थरों से पोथिंग, कुणकुणियां और गडियार तोक की पाइप लाइन और सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे करीब 50 परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
सिंचाई नहर ठप होने से किसानों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
गांव की सिंचाई व्यवस्था भी ठप हो गई है। ग्रामीण गधेरे का पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई नहर ठप होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में उगी सब्जियों और फसल को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे वह सूखने लगी है। उन्होंने जल्द संबंधित विभागों से नहर और पाइप लाइन की मरम्मत कराने की गुहार लगाई। इस मौके पर कैलाश चंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, देवकी नंदन जोशी, मेहरमान सिंह, अनिल जोशी, सुनील जोशी, हरीश चंद्र सिंह, अनिल जोशी, ललित सिंह आदि मौजूद रहे।