ईरान ने किया US मिलिर्टी के दो ठिकानों पर हमला, ट्रंप ने उठाया ये बड़ा कदम
ईरान द्वारा पश्चिमी इराक में स्थित दो अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमले के बाद पूर्वी सीरिया में स्थित अमेरिकी बल मुस्तैद हो गए है। जिससे क्षेत्र का माहोल काफी तनावपूर्ण हो गया है। हमले के तुरंत बाद अमेरिका ने इराक, ईरान और खाड़ी देशों के लिए अमेरिकी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, एयरबेस पर हमला अमेरिका द्वारा कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।
ईरान के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “सब ठीक है! इराक स्थित दो अमेरिकी एयरबेस पर ईरान ने हमला किया है। हम नुकसान का आकलन कर रहे है। अब तक तो सब ठीक है। हमारे पास विश्व की सबसे शक्तिशाली और आधुनिक हथियारों से लैस सेना है। हम कल सुबह इस मामले पर अपना बयान जारी करेंगे।”
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1214739853025394693
वहीं दुसरी तरफ ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने अमेरिका से कहा है कि वह इराक से अपने सैनिक वापस बुला ले। ISIS के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की सहायता के लिए लगभग 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात है।
Watch video :