कोरोना काल के बीच हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन के पांचवें मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बड़े ही अजीब ढंग से आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी कर रहे आंद्रे रसेल भी यह देखकर हैरान रह गए।
दरअसल बता दें कि कल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच था। इस मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पंड्या काफी अलग तरह से आउट हो गए। हार्दिक पंड्या ‘हिट विकेट’ हुए थे। 19वें ओवर की तीसरी गेंद को, जो यॉर्कर थी- पंड्या को छका गई और अचानक गिल्ली गिरी और एलईडी लाइट जल उठी। यह देख पंड्या हैरान रह गए … ये क्या हो गया?
ICYMI – Hardik – hit wicket b Russell
What happened there? Far back in the crease and Hardik Pandya hits the stumps. First hit wicket of the tournament.
📽️📽️https://t.co/B3P7lPzB2a #MIvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/4cAc7F5shf
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
पांड्या के आउट होने का पता तब चला जब आंद्रे रसेल की गेंद हार्दिक पांड्या के पास से निकलकर दिनेश कार्तिक के हाथों में गई। पांड्या दोनों पाँव पीछे रखकर एकदम विकेट के पास खड़े खेल रहे थे। गेंद जब उनके पास से गई तब कट के अंदाज में खेलने की कोशिश में पांड्या का बल्ला विकेट से जाकर टकरा गया। इसी बीच मैदान पर खड़े बाकी खिलाड़ियों को पांड्या के हिटविकेट आउट होने का पता चला।
वहीं हार्दिक पांड्या ने केकेआर के मुख्य गेंदबाज पैट कमिंस की गेंदों पर कुछ आकर्षक शॉट भी जड़े। वहीं रोहित शर्मा के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन वह अपनी गलती के कारण पवेलियन लौट गए।पांड्या वापस पवेलियन जाते हुए मुस्कुरा रहे थे। उन्हें भी अहसास नहीं था कि विकेट से एकदम चिपककर खेलने से ऐसा हो जाएगा।