IPL 2020: वाइड देने पर धोनी को आया गुस्सा, अंपायर ने बदला फैसला | Nation One
IPL 2020 के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा देखने को मिला। यह घटना पारी के 19वें ओवर में हुई। जब सीएसके की टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। शार्दुल ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर को फेंकने का प्रयास कर रहे थे, उनकी पहली गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया, लेकिन शार्दुल ने अपनी लाइन नहीं बदली और अगली गेंद भी वहीं फेंकी। इस गेंद को भी अंपायर ने वाइड देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन विकेट के पीछे खड़े धोनी अंपायर की तरफ से आते इस फैसले को देख गुस्सा हो गए, जिसके बाद अंपायर ने अपने वाइड देने के लिए उठाए अपने दोनों हाथों को वापिस कर लिया और गेंद को सही करार दे दिया।
धोनी का यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ ‘डग आउट’ में बैठे सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर इस घटना से काफी हैरान नजर आए।
https://twitter.com/Kourageous__/status/1316073486884966400
सीएसके के कप्तान धोनी ने कहा कि यह मुकाबला अच्छा रहा और अंत में दो अंक ही मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि, ”मुझे लगता है कि मायने यह रखता है कि आपको दो अंक मिले और आज हमने अच्छा किया। यह एक मैच था, जो ‘परफेक्ट’ के करीब था। एक दो ओवर थोड़े बेहतर हो सकते थे, लेकिन यह मैच अच्छा रहा।” उन्होंने आगे कहा कि, ”हम काफी सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम अभी ठीक हैं। आप मैच जीतते रहो तो अंक तालिका भी ठीक हो जाएगी, अंक तालिका को देखने का कोई मतलब नहीं, लेकिन हम फिर देखेंगे कि हम किसमें सुधार कर सकते हैं। अहम यह है कि किसी भी चीज को छुपाओ नहीं, क्योंकि आपने मैच जीता है।”