IPL 2020: आज ट्रेनिंग कैंप के लिए चेन्नई पहुंचेगी धोनी एंड (सीएसके) कंपनी | Nation One
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस बार यूएई में खेला जाना है। यूएई रवाना होने से पहले फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एक सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए आज चेन्नई पहुंचेंगे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट आ चुका है और वो इसमें नेगेटिव पाए गए हैं। धोनी चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई पहुंचेंगे।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वनाथन ने बताया कि खिलाड़ियों के यहाँ शुक्रवार शाम या रात तक पहुंचने की उम्मीद है। सभी खिलाड़ियों का कोरोना वायरस का तीन टेस्ट करवाया जाएगा अगर वह इस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए तभी उन्हें 21 अगस्त को दुबई के लिए उड़ान भरने की इजाजत मिलेगी।
विश्वनाथन ने कहा, ‘खिलाड़ी शुक्रवार यहां पहुंचेंगे और 15 अगस्त से 21 अगस्त तक उनका ट्रेनिंग कैंप चलेगा। इसके बाद वे 21 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होंगे।’
नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट