International Yoga Day 2022 : 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ? क्या है इस साल खास | Nation One
International Yoga Day 2022 : 21 जून को पूरी दुनिया में इंटनेशनल योग दिवस मनाया जाता है! योग एक मात्र ऐसा जरिया है जिससे आप शारीरिक स्वासथ के साथ-साथ मांसिक स्वासथ भी पा सकते हैं।
डिप्रेशन जैसी बीमारियों से खुद को बचा सकते है और जिंदगी खूबसूरती से जी सकते हैं। इस साल योग दिवस के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयुष मंत्रालय ने तमाम इंतजामात किए है।
इसी को लेकर आपको बता दें कि योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुबह देशवासियों के साथ योग करेंगे। इसके लिए एक वर्चुअल लिंक जारी किया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप वर्चुअल माध्यम से पीएम के साथ योग कर सकेंगे।
International Yoga Day 2022 : 79 उन्नासी देशों के साथ योग दिवस
बता दें कि सुबह 3 बजे फिजी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से इस बार एक साथ योग दिवस की शुरुआत की जाएगी। जिस टाइम जोन में सूर्योदय होता रहेगा, वैसे-वैसे हर देश भारत के योग दिवस से जुड़ता जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे canada जुड़ेगा। इस तरह 79 उन्नासी देशों के साथ योग दिवस मनाया जाएगा। बता दें 16 अलग-अलग टाइम जोन में योग दिवस मनाया जाएगा जिसमें 75 अलग-अलग लोकेशन पर सरकार के अलग-अलग मंत्रालय इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
इतना ही नहीं इस साल योग दिवस पर मैसुरु जिले में होने वाली योग प्रदर्शनी के लिए एक खास व्यव्स्था की गई है। इसके जरिए आप लिंक पर क्लिक करके बता सकेंगे कि आपके शरीर के किस हिस्से में दर्द है या कोई बीमारी है। ये इंटरैक्टिव लिंक आपको बताएगा कि आप कौन सी योग क्रिया से फायदा पा सकते हैं।
Also Read : Agnipath Protest : अग्निवीरों के लिए आनंद महिंद्रा ने खोले अपनी कंपनी के दरवाजे, कही ये बात | Nation One