कोरोना टीका लगाने के बजाए सिरिंज चुभाकर निकाल लेती थी नर्स‚ पढ़ें पूरी खबर | Nation One
कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे देश भर में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। केन्द्र से लेकर राज्य तक सरकार हर एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि कोरोनावायरस को जड़ से खत्म किया जा सके। उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीकाकरण केन्द्र पर तैनात नर्स लोगों को वैक्सीन लगाने के बजाय केवल सुई चुभा कर ही बाहर निकाल लेती थी। यही नही आरोपी नर्स वैक्सीन से भरे इंजेक्शन को कचरे के डिब्बे में फेंक देती थी।
अलीगढ़ के जमालपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान जब कूड़ेदान में Covid-19 वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज पाई गईं। पूरे मामला का खुलासा हुआ।
इसके बाद पूरे मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रताप कल्याणी को दी गई। उन्होने पूरे स्टाफ से इस मामलें में पूछताछ की तो पता कि ANM निहा खान लोगों को वैक्सीन लगाने के बजाए उसे कूड़ेदान में फेंक देती थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रताप कल्याणी ने इस बारे में जब ANM निहा खान से पूछताछ तो उसने बेहद ही हैरान कर देने वाला बयान दिया। निहा खान ने कहा कि उसका मूूड़ खराब था इसलिए उसने ऐसा किया।
जांच में ये भी पता चला कि निहा की इस हरकत से UPHC प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आफ़रीन वाकिफ थी लेकिन उसने इस मामले में काई कार्रवाही नही की और न ही विभाग को अवगत कराया।
इस हैरान कर देने वाले मामले में 26 मई को जाँच के लिए समिति गठित की गई जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार 28 मई को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामने आई।
इसके बाद मामले में आरोपी नर्स निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वही UPHC प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आफ़रीन का भी तबादला कर दिया गया है।