इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कमरे के भीतर मिला शव,महकमें में मचा हड़कंप| Nation One
यूपी में हत्या और आत्महत्याओं का दौर खत्म होने का नाम नही है। वहीं खबर यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली की है जहां पर कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली की तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कमरे के भीतर शव मिलने से हड़कंप मच गया।
आपको बता दे सुबह सिपाहियों ने इंस्पेक्टर को कमरे में मृत देखा तो हड़कंप की स्थिति बन गई, सिपाहियों ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर एसपी अभिनन्दन, एएसपी समर बहादुर सिंह, सीओ सिराथू रामवीर सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे, तत्काल इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक इंस्पेक्टर के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
इंस्पेक्टर की अचानक मृत्यु हो जाने से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी अभिनंदन ने बताया कि उनकी तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की विधिक कार्यवाई की जाएगी।