नशे में धुत चालक ने खतरे में डाली यात्रियों की जान, 18 घायल
नशे में धुत चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। बस डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार करीब 18 नेपाली मूल के यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि कुछ घायल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए गए। वहीं पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। उत्तराखंड डिपो की बस रात आठ बजे वनबसा से 40 से अधिक नेपाल के यात्रियों को लेकर पंजाब लुधियाना के लिए रवाना हुई। रात 10ः30 बजे बस रुद्रपुर स्टेशन पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। काशीपुर बाईपास रोड पर अग्रसेन चैक पर बस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद गुरुनानक स्कूल के पास डिवाइडर से भिड़कर यूनिपोल से टकरा गई। इससे उसमें सवार नेपाल के डलदुरा निवासी गगन सिंह और धना देवी, नेपाल धनगढ़ी निवासी सूरज पुत्र नीरज, सरस्वती पी जयराज, महेंद्रनगर निवासी पुष्कर, जयराज, शांति देवी, राजेंद्र शर्मा समेत करीब 18 से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही कुछ यात्रियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस बस चालक को हिरासत में लिया है। बताया कि चालक नशे में हैं उसका मेडिकोलीगल कराया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर लगा जमावड़ा
काशीपुर बाइपास रोड पर हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। बस में कराह रहे घायलों को लोगों ने एक-एक करके बाहर निकाला। साथ ही एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। इससे काशीपुर बाईपास रोड में जाम की स्थिति बनी रही। हादसे के बाद करीब आठ से अधिक घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय ही थे।