मुंबई ड्रग्स मामले में कई नए खुलासे अब भी जारी हैं। मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर एक मुखबिर ने बड़ा दावा किया है।
नीरज यादव नाम के शख्स ने दावा किया है कि इस पार्टी की जानकारी उन्होंने ही मनीष भानुशाली और किरण गोसावी को दी थी।
ड्रग्स मामले में मुखबिर माने जाने वाले नीरज यादव ने बीजेपी कार्यकर्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं, तो वहीं राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता मोहित कंबोज के आरोपों का जवाब दिया।
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ड्रग्स मामले में मुखबिर माने जाने वाले नीरज यादव ने कहा कि उन्होंने क्रूज पार्टी की जानकारी बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और किरण गोसावी को दी थी।
इसके बाद एक अक्टूबर को मनीष ने यह जानकारी एनसीबी के अधिकारियों को दी, जिसके बाद एनसीबी ने क्रूज पर हाईटेक तरीके से छापेमारी की। नीरज से पहले एनसीपी से जुड़े सुनील पाटिल ने भी भानुशाली पर गंभीर आरोप लगाए थे।
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर पलटवार करते हुए कहा कि वह क्रूज ड्रग्स स्कैंडल का मास्टरमाइंड है और समीर वानखेड़े की मिलीभगत है।
हम आने वाले समय में दोनों की मुलाकात का वीडियो भी जारी करेंगे। नवाब मलिक लगातार इस मामले पर खुलासा कर रहे हैं। वहीं समीर के पिता ने नवाब मलिक पर मानहानि का केस ठोका है।
नवाब मलिक ने साफ कहा कि क्रूज ड्रग्स का मामला पूरी तरह से फर्जी है। आर्यन खान को फंसाने के लिए समीर वानखेड़े और मनोज कंबोज ने मिलीभगत की और फिर रंगदारी का खेल खेला।
हम जल्द ही मोहित और समीर की मुलाकात का वीडियो जारी करेंगे। एनसीबी में आर्यन खान से शुक्रवार को पूछताछ हुई और रविवार को भी बुलाया।