INDvWI: टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार ||Nation One||

गौतम गंभीर ने विश्व कप 2019 के लिए चुनी टीम, जानिए किस-किस को किया शामिल

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला वन-डे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 39 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (71) और केदार जाधव (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पारी को संभला और दोनों ने अधर्शतक जड़े।

पंत ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला, तो वहीं श्रेयस ने पांचवां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।