Indore Accident: 50 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 6 लोगों की मौत, कई घायल | Nation One
Indore Accident: सड़क दुर्घटना खत्म होने का नाम नही ले रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से बुरहानपुर की ओर जा रही बस भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है, और 17 से ज्यादा घायल हुए हैं।
वहीं जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वह घटनास्थल पहुंची। जानकारी के अनुसार इंदौर से बुरहानपुर की ओर जा रही यात्री बस सिमरोल थाना क्षेत्र में भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस लगभग 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी।
Indore Accident में बस पूरी तरह पलटी
पुलिस के अनुसार खाई में गिरी बस पूरी तरह पलट गई थी और उसके पहिए आसमान की तरफ थे। और हादसे के दौरान बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।