लखनऊ में बार एसोसिएशन के सदस्य संजय लोधी पर देशी बम से जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हमला गुरूवार को हुआ, संजय लोधी के साथ ही अन्य वकील भी इस हमले में घायल हुए हैं।
पुलिस का कहना है आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पुलिस को कोर्ट परिसर के अंदर से भी कुछ बम मिले हैं। अन्य वकीलों का कहना है कि बमों का कोर्ट परिसर में आना कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घायल संजय लोधी ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।