देश के गौरव हैं भारत के परिश्रमी किसान : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय किसानों से बात करेंगे। किसानों से वे नमो एप के जरिए जुड़ेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘भारत के परिश्रमी किसान इस देश के गौरव हैं। कल (बुधवार) सुबह 9.30 बजे मैं देश के अन्नदाताओं के साथ बातचीत करूंगा और उनके अनुभव सुनूंगा। इस बातचीत में शामिल होने के लिए मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं।
कृषि विज्ञान केंद्रों, जनसेवा केंद्रो, दूरदर्शन, डीडी किसान चैनल और आकाशवाणी से इस बातचीत का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस संवाद में पीएम मोदी देश भर के करीब 5 करोड़ किसानों से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का पूरा को-आर्डिनेशन गजेंद्र सिंह शेखावत के जिम्मे सौंप दिया गया है। शेखावत ने पीएम मोदी के इस कदम को ऐतिहासिक बताया है।
पहली बार प्रधानमंत्री सीधे तौर पर किसानों से करेंगे बात
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, ‘पहली बार प्रधानमंत्री सीधे तौर पर किसानों से बात करेंगे। इस बातचीत के दौरान 2022 तक किसानों के आय को दोगुना करने संबंधित विभिन्न पक्षों पर चर्चा होगी।‘ गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम के इस कदम को ऐतिहासिक बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को 2022 तक पूरा करने के लिए केंद्रीय बजट में खेती को दिए जाने वाले धन को भी दोगुना कर दिया है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने जहां 2009 से 2014 के दौरान मात्र 1 लाख 21 हजार 82 करोड़ रुपये दिए थे वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 2014-18 के बीच, 2 लाख 11 हजार 694 करोड़ रुपये दे दिए।