भारत की खुफिया एजेंसी ने चीन के इन 52 ऐप्स को लेकर किया अलर्ट, पढ़े पूरी खबर | Nation One
भारत और चीन में बीच चल रही बॉर्डर टेंशन की वजह से कई भारतीय यूज़र चीन के स्मार्टफोन और ऐप्स का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट से पता चला है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को 52 चाइनीज मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने और लोगों से इन्हें इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है।
एक खबर के मुताबिक एजेंसियों का कहना है कि ये ऐप्स सेफ नहीं है और ये यूज़र्स का डेटा भारत के बाहर स्टोर कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चाइना के इन 52 ऐप्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-टिकटॉक और बीगो लाइव, फाइल शेयरिंग सर्विस-शेयरit, UC ब्राउज़र मोबाइल वेब ब्राउज़र, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म-Shein, पॉपुलर गेम-क्लैश ऑफ किंग्स और कई सारे शियोमी के ऐप्स मौजूद हैं।